भिण्ड, 24 फरवरी। आदि शक्तिपीठ मां संकटा मैया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुरानी हाट चौधरी मोहल्ला में शिवजी मन्दिर प्रांगण दबोह में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक कानपुर देहात से पधारे पं. सतीश शुक्ला भक्तों को कथा का रसपान करा रहे हैं। परीक्षित श्रीमती पार्वती मुन्नालाल उदेनियां को बनाया गया है। भागवत कथा में शुक्रवार को श्रीश्री 1008 पुरषोत्तमदास महाराज मिहोनी सरकार पहुंचे। जहां आयोजन समिति की ओर से दबोह नप उपाध्यक्ष हाकिम सिंह चौधरी ने महाराजश्री को शॉल श्रीफल भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया।
इस दौरान मिहोनी सरकार महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा ही मानव को सच्चा मार्ग का रास्ता दिखाती है और हमें सत्कर्म करने की प्रेरणा देती है। जब तक पृथ्वी पर धर्म करने वाले महारथी जीवित हैं, हमारे देश पर कोई संकट नहीं आएगा। कथा व्यास पं. सतीश शुक्ला ने कहा कि भागवत वेदरूपी वृक्ष का पका हुआ फल है, जिसके ग्रहण करने से कलयुग के प्राणी का उद्धार हो जाता है। जब मन अशुद्ध होता है तो भगवान में नही लगता है और जब मन शुद्ध होता है तो सिर्फ भगवान में लगता है। मानव को मानव बनाने की क्षमता सिर्फ मानव में ही है, जब अवसर मिले भागवत ग्रहण करने में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। भागवत सुनने के लिए श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही।