अपराधी पर 10 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 23 फरवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने बताया कि अपराधी रामूसिंह उर्फ रामेश्वर सिंह पुत्र उम्मेद सिंह तोमर निवासी ढोंचरा थाना ऊमरी पर बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे 10 हजार रुपए से पुरष्कृत किया जाएगा।

विषय संशोधन की अंतिम तिथि 26 तक

भिण्ड। मण्डल द्वारा वर्ष 2023 की परीक्षाओं हेतु कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा आवेदन पत्र में विषय संशोधन के लिए मण्डल द्वारा 18 फरवरी निर्धारित की गई थी। अब उक्त तिथि में वृद्धि करते हुए विषय संशोधन हेतु 26 फरवरी तक का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा नौवीं एवं 11वीं के जिन छात्रों के नाम प्रवेश सूची में शामिल होने से रह गए हंै एवं जिन छात्रों का विषय संशोधन होना शेष है। छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश सूची में नाम शामिल करने एवं विषय संशोधन करने हेतु 27 फरवरी एवं 15 मार्च तक का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। परीक्षा केन्द्र पर संशोधन की अनुमति नहीं होगी।