भिण्ड, 21 फरवरी। जिले की निकटवर्ती ग्राम पंचायत गुहिसर के एक साधारण कृषक परिवार से जन्मे रंजीत भदकारिया पुत्र लक्ष्मण सिंह भदकारिया, माताजी ममता देवी के लाड़ले सपूत ने पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है। साथ ही उनके दादाजी जगदीश एवं ताऊजी लोकमन सिंह, पिताजी लक्ष्मण सिंह भदकारिया जो एक साधारण कृषक हैं, जिन्होंने अपने पुत्र रंजीत को बड़ी मेहनत से पढ़ा कर इस मुकाम तक पहुंचाया, उनके गांव में हर्ष का माहौल व्याप्त है। लोगों एवं इष्ट मित्रों का बधाईयां के लिए तांता लगा हुआ है।
इस अवसर पर रंजीत भदकारिया ने कहा कि मैं सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने दादाजी, ताऊजी पिताजी को देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे सिविल जज की तैयारी के लिए मुझे पर्याप्त समय दिया और मेरे मामा गिरजेश खत्री जो कि मुझे कानून के विषय में लाकर मार्गदर्शन दिया। मेरे प्राथमिक गुरु रामनिवास भार्गव के मार्गदर्शन में आठवीं की शिक्षा शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुहिसर में ही रहकर एवं एलएलबी विधि संस्थान जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से, एलएलएम की डिग्री देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर से हांसिल की एवं सिविल जज की तैयारी मैंने एडीपीओ शिवभान सिंह, श्रीमती ज्योति तोमर एवं संजीव पाण्डे, एडवोकेट विपिन सोनी के मार्गदर्शन में और मेरे मित्रों एवं मेरे साथ तैयारी कर रही साथी मित्र कु. सविता अहिरवार एडवोकेट ने मेरे इस कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया। उनकी सफलता पर मित्र दिनेश सिंह यादव सलमपुरा एवं राधाकृष्ण सिंह यादव पत्रकार ने बधाई दी है।