ग्वालियर में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान रामनिवास जोशी की हृदयघात से निधन

गृह गांव मेहदोली में ससम्मान हुआ अंतिम संस्कार

भिण्ड, 20 फरवरी। गोरमी तहसील के ग्राम मेहदोली के निवास सीआरपीएफ के हवलदार रामनिवास जोशी की ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे ग्वालियर के निकट सीआरपीएफ सेंटर पर पदस्थ थे। जवान की मौत के समाचार के बाद उनके गृह ग्राम मेहदोली सहित मेहगांव क्षेत्र में शोक की लहर है। जवान की मौत के पश्चात सेना एवं पुलिस की टुकड़ी हवलदार रामनिवास जोशी के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार हेतु उनके गृह गांव मेहदोली लेकर पहुंचे। इस दौरान जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन हेतु आस-पास के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और जवान को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम संस्कार में पहुंचे पूर्व विधायक राकेश शुक्ला

जवान की मृत्यु के समाचार के बाद सैनिक के परिवार को ढांढस बंधाने मेहगांव के पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रज्जन भदौरिया (मानहड़) पहुंचे और जवान के पार्थिव शरीर को श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

एक महीने के अंदर पत्नी एवं परिवार को मिलेगी राशि

सीआरपीएफ के जवान हवलदार रामनिवास जोशी के अकस्मिक निधन पर सेना के जवानों की ओर से ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सैनिक के परिवार को दी जाने वाली सुविधा एवं सम्मान राशि तथा फण्ड भी जल्द से जल्द एक महीने के अंदर परिवार को दे दी जाएगी। वहीं सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सैनिक व सैनिक के परिवार के लिए शोक संवेदना प्रकट की।