सिंघवारी स्कूल में खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 20 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के ग्राम संगवारी स्थित माध्यमिक विद्यालय में संभागीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेघाबी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। संभागीय क्रीड़ा एवं संस्कृति प्रतियोगिता गत शुक्रवार से चल रही थी, जिसके समापन पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड मालनपुर के इंजीनियर अजय सक्सेना ने मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया और प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक स्कूल के छात्र छात्राओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा। जिसमें स्कूली छात्राओं ने विभिन्न प्रकार प्रस्तुति दीं।
इस अवसर पर अजय सक्सेना ने बच्चों को आशीर्वाद रूपी शब्दों में कहा कि मुझे मेरी गोदरेज कंपनी को बड़ा हर्ष हो रहा है कि इस स्कूल के एक बच्चा का आईआईटी में सिलेक्शन हुआ, उसे कंपनी की तरफ से बधाई है। जो छात्र-छात्राएं आज इस प्रतियोगिता में विजय रहे उन सबको भी बधाई है। कंपनी के एचआर असिस्टेंट मैनेजर हामिद अली ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हार जीत तो होती रहती है, जो जीता वही सिकंदर। परंतु हार कर भी उदास ना रहें।
ज्ञात रहे कि वर्ष 1994 से ग्राम सिंघवारी में गोदरेज कंपनी द्वारा लगातार क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रति वर्ष होती चली आ रही है एवं स्कूल के छात्र के लिए पीने के पानी की व्यवस्था एवं स्कूल की साफ सफाई इत्यादि कंपनी तरफ की जा रही है। आज कबड्डी, खो-खो, रस्सी कूद, दौड़ आदि प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर गरीब परिवार के छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप के रूप में मेघाबी छात्र-छात्राओं को चेक प्रदान किए गए। सभी विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में संतोष मिश्रा, पूजा शर्मा, अमृता, स्कूल के प्रधान अध्यापक देवेन्द्र सिंह तोमर, मंजू तोमर, पूर्व अध्यापक कृष्णमुरारी मिश्रा के अलावा मालनपुर, टुडीला, सिंघवारी आदि विद्यालयों के शिक्षकगण मौजूद रहे।