बुरी नियत से बच्ची का हाथ पकड़ा, मामला दर्ज

भिण्ड, 17 फरवरी। लहार थाना क्षेत्र के ग्राम रूरी में खेत की मेड़ पर एक युवक ने बुरी नियत से बच्ची का हाथ पकड़ लिया। लहार पुलिस ने पीडि़त बच्ची की मां की फरियाद पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रूरी निवासी महिला ने लहार पुलिस को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उदय सिंह जाटव पुत्र नंदराम जाटव निवासी असनेट थाना मिहोना उसके गांव रूरी आया हुआ था। बुधवार को अपरान्ह उदय सिंह ने गांव के पास ही स्थित एक सरसों के खेत की मेड़ पर उसकी आठ साल की बच्ची का हाथ बुरी नियत से पकड़ लिया। घर आकर बच्ची ने आपबीती बताई। थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार की रात आरोपी के विरुद्ध धारा 354 भादंवि, 9/10 पोस्को एक्ट के तहत अपराध क्र.43/2023 दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।