मिहोना तहसीलदार के खिलाफ अभिभाषकों का धरना 25वें दिन भी जारी

मिहोना, 16 फरवरी। मिहोना तहसीलदार रवीश सिंह भदौरिया के खिलाफ एवं समस्याओं को लेकर मिहोना तहसील के अभिभाषकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 25 दिन से जारी है। लेकिन आज तक उक्त समस्याओं के निराकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, ना ही तहसीलदार समय पर तहसील में उपस्थित होते हैं।
अभिभाषकों ने बताया कि तहसीलदार मिहोना के लगभग 300 से अधिक प्रकरण बिना सुनवाई के निरस्त कर दिए हैं, इस संबंध में कलेक्टर, कमिश्नर, प्रतिपक्ष नेता एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका हैं, इसके बावजूद भी शासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रह है। उधर दूसरी ओर तहसील के किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यदि समस्या पर शीघ्रता से कोई निदान नहीं किया गया तो समस्त अभिभाषकगण शासन तथा प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन तथा प्रशासन की होगी। धरना पर बैठने वाले अभिभाषकों में सुरेश दीक्षित, अशोक पचौरी, बीपी सिंह कुशवाह, नरोत्तमदास पचौरी, हरिओम बसेडिय़ा, पवन दीक्षित, दीपक शर्मा, अविनाश श्रीवास्तव, सत्यनारायण बौहरे आदि प्रमुख हैं।