लोकतांत्रिक सेनानी विश्वनाथ सोलंकी पंचतत्व में विलीन

भिण्ड, 16 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकतांत्रिक सेनानी एवं जनसंघ के कार्यकर्ता रहे विश्वनाथ सिंह सोलंकी 81 वर्ष पुत्र बलदेव सिंह का बुधवार को उनके जिन निवासी शर्मा गली पुरानी बस्ती भिण्ड में निधन हो गया था। उनकी अंत्येष्टि गुरुवार को शहर के नई आबादी धर्मपुरी स्थित मुक्तिधाम में हुई, मुखग्नि छोटे पुत्र राकेश सिंह ने दी। वे अपने पीछे पत्नी, बेटी, छोटे बेटे एवं नाती राहुल राजपूत सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।