अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 13 फरवरी। विगत पचास साल से महाशिवरात्रि पावन पर्व पर मेहगांव में अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन रखा गया है। इस संबंध में एसडीएम बरुण अवस्थी, एसडीओपी आरकेएस राठौर, कर्मचारी एवं मेला कमेटी से जुड़े लोग अम्बेडकर आश्रम पर उपस्थिति हुए और मेले के आयोजन को भव्य बनाने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर विचार विमर्श कर मेले के आयोजन में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में सुनवाई उपरांत एसडीएम मेहगांव ने 17 से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिवरात्रि मेले के आयोजन की अनुमति नगर परिषद मेहगांव के नाम जारी की है। जिसमें कहा गया है कि नगर परिषद मेहगांव की सहायता हेतु दोनों पक्षों के 20-20 सदस्य रहेंगे, जो अनिवार्यत: प्रशासन के समन्वय से कार्य करेंगे। एसडीएम द्वारा जारी आदेश में मेले के दौरान वक्ताओं द्वारा दिए जाने वाले वक्तव्यों आदि में उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों, जुलूस संबंधी अन्य नियमों एवं प्रावधानों का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन, पटाखों एवं भड़ाकाऊ शब्दों के प्रयोग को प्रतिबंधित किया है। इसके अलावा पुलिस के निर्देशों का पालन किए जाने, सौहार्दपूर्ण परिवेश बनाए रखने, कोविड-19 प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन करने, राजनैतिक गतिविधियां संचालित नहीं किए जाने संबंधी निर्देश दिए हैं।