समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 फरवरी। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें एडीएम जेपी सैयाम, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन, नल-जल योजना, विकास यात्रा सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विकास यात्रा से संबंधित सभी अधिकारियों को विकास यात्रा के संबंध में शासन से आए निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 16 फरवरी को जगन्नाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन यात्रा की सभी तैयारी पूर्ण रखने भी निर्देश दिए।