भिण्ड, 13 फरवरी। नगर परिषद मिहोना की व्यवस्था डबाडोल हो चुकी है, नगर के मुख्य मार्गों व मुख्य चौराहों पर समय से पहले कचड़ा नहीं उठता है। जगह-जगह कचड़े के ढेर लगे रहते हैं। नगर का एतिहासिक गांधी तिराहा, गल्ला मण्डी गेट, उरई रोड, भिण्ड रोड, मछण्ड मोड, लहार रोड, मछरिया तिराहा, बड़ी माता मन्दिर गेट व मैन सड़क किनारे कचड़े के ढेर लगे रहते हैं। कचड़ा कभी भी समय से पहले ही नहीं उठाया जाता है। जबकि इस संबंध को लेकर के नगर परिषद सीएमओ व अध्यक्ष को कई बार अवगत कराया जा चुका है।
मिहोना नगर में बड़ी माता का प्राचीन मन्दिर है उस गली के गेट पर कचड़े का ढेर लगा रहता है। सुबह तीन बजे से महिलाओं का आवागमन माता मन्दिर पर शुरू हो जाता है, गंदगी के बीच रास्ते से निकलना पड़ता है। जबकि अन्य नगर परिषदों को देखा जाए तो सुबह चार से सफाई शुरू हो जाती है, लेकिन मिहोना नगर में समय से पहले सफाई नहीं की जाती है। नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ की इस लापरवाही से नगर के लोगों में आक्रोश है।