सड़क पर खुला पड़ा है चेंबर, आमजन का निकलना हुआ मुश्किल

अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

– सचिन शर्मा

भिण्ड, 12 फरवरी। नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.आठ में हनुमानगढ़ी मन्दिर वाली गली में बीचोंबीच सड़क पर खुला पड़ा आठ फुट गहरा चेंबर है। जिसमें पानी सप्लाई का बाल लगा हुआ है, जो लोगों का जानलेवा है। नगर परिषद अध्यक्ष और नगर परिषद अधिकारी को कई बार अवगत करा दिया गया है और मौके पर सीएमओ एवं उपाध्यक्ष देख आए और बोले कि दस दिन में लगवा देंगे, लेकिन दो महीने हो चुके हैं अभी तक जाली नहीं लगाई गई है। ऐसे नगर में दो दर्जन से ज्यादा गड्ढे खुले पड़े हैं। चेंबर लेकिन अभी तक नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ ध्यान नहीं दे रहे हैं। आमजन लोगों को निकलना भी मुश्किल हो रहा है। अगर कहीं छोटा बच्चा गिर जाए तो अपनी जान से हाथ धो बैठेगा।

इस वार्ड में 1500 से अधिक की आबादी है। यहां से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक टू व्हीलर और एक दर्जन फोर व्हीलर गाडिय़ा निकलती हैं, साथ ही स्कूल गाडिय़ां, नगर परिषद की सफाई कचरा उठाने वाली गाडिय़ां और अन्य वाहन गुजरते हैं।