भिण्ड, 12 फरवरी। इंटक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह ने रविवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अपने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के लोगों का हाल जाना एवं मरीजों का हाल जानकर वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की तो अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
श्रीमती शांति कुशवाह ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के घोषणा वीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ हमारे जिला हॉस्पिटल का हाल तो देखें, उसके बाद विकास यात्रा निकालें। मैं उनकी विकास यात्रा को लेकर मप्र के मुखिया शिवराज सिंह से मैं मांग करती हूं कि हमारे भिण्ड जिला अस्पताल में मरीज की कोई सुनने वाला नहीं है। ना तो डॉक्टर समय पर आते हैं और ना ही मरीज को तरीके से देखते हैं, बड़े शर्म की बात है। विकास यात्रा को लेकर शांति कुशवाह ने कई सवाल खड़े किए।