भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 04 फरवरी। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संवाद योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम, सामूदायिक नेतृत्वकर्ता युवा समागम हेतु भोपाल के लिए बस जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई।

जिले के प्रभारी मंत्री राजपूत का दौरा आज

भिण्ड। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एक दिवसीय प्रवास पर पांच फरवरी रविवार को भिण्ड पधार रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत सुबह 9.35 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11 बजे भिण्ड आएंगे। दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्रों के वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।