भिण्ड, 04 फरवरी। शा. महाविद्यालय आलमपुर में हिन्दी विभाग द्वारा संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर ‘भक्त संत कवि रविदास जी की साधना-पद्धति’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कस्बे के कवि, लेखक, साहित्यकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संत रविदास जी की तस्वीर पर पुष्प मालाएं अर्पित कीं, इसके पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथि के रूप में विराजमान जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शा. महाविद्यालय आलमपुर कल्याण सिंह कौरव, वयोवृद्ध भाजपा नेता निहाल सिंह कौरव, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा, सीताराम गुप्ता ‘दिनेश’, चुन्नीलाल शिल्पकार ‘विमल’, डॉ. संतोष गोस्वामी, भुवनेश पुरोहित इत्यादि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संत रविदास के विचारों को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया। तो वहीं कस्बे के कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं का वाचन भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्यापन करने वाले विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।