भिण्ड, 29 जनवरी। दबोह क्षेत्र के ग्राम अंधियारी एवं ग्राम पंचायत मारपुरा के गांव डडुआ में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया। इस चौपाल में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की।
चौपाल को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव क्षेत्र का विकास करा सकती है, गांव में मौजूद पार्टी बंदी गांव के विकास के लिए बहुत बड़ी बाधा है, गांव के विकास में सभी लोगों को सहभागिता आपसी प्रेम एवं भाईचारा बनाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज-कल लोगों ने महापुरुषों को जाति के आधार पर बांट लिया है, ऐसा नहीं होना चाहिए, सभी महापुरुषों ने समग्र समाज के लिए काम किया है, उन्हें जातियों में नहीं बांटा जा सकता, सामाजिक विभेद आज हम सबके सामने सबसे बड़ी चुनौती है, हम सबको मिलकर उस चुनौती का सामना करना है, हम सभी को शराब मुक्त गांव बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है, शराब मुक्त गांव का निर्माण हो इस दिशा में सभी ग्रामीणजन एक-दूसरे का सहयोग करें।
थाना दबोह के सहायक उप निरीक्षक ओमकार सिंह तोमर ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इससे सभी को दूर रहने की जरूरत है, सभी ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और आपस में प्रेम, भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने अपराध में नशे की भूमिका का उल्लेख किया तथा नशे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के विषय में बताया कि शराब के कारण अपराधियों का जन्म होता है, इस विषय में उन्होंने अपनी बात ग्राम चौपाल में रखी।
ग्राम चौपाल में मौके पर ग्राम सुधार समिति ग्राम अंधियारी का निर्माण किया गया। चौपाल को पूर्व सरपंच चरण सिंह कौरव, दिलीप नायक, सतेन्द्र मोनू कौरव मारपुरा, हरनाथ सिंह बघेल, राजबीर बघेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अमित पचौरी, अभिषेक चौरसिया, मानवेन्द्र कौरव, मनोज शर्मा, कृष्णकांत खेमरिया, कपिल उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह कौरव, शंकरपाल विश्वकर्मा, राज कौरव, देव कौरव, प्रदीप कौरव, रितिक राजौरिया, देवेश विश्वकर्मा, अभी कौरव, भानुप्रताप सिंह, आनंद सिंह, कुलदीप कौरव, भानुप्रताप कौरव, आनंद सिंह, गयाप्रसाद प्रजापति, रामप्रकाश परिहार, जगमोहन सिंह कौरव, बलवंत कौरव, केशव प्रजापति, सुरेश कौरव, चरण सिंह, सुरेन्द्र सिंह कौरव, हरनाथ सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अजमेर सिंह, देवेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।
इसके बाद ग्राम पंचायत मारपुरा के गांव डडुआ में चौपाल लगाई गई, जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट के साथ हरनाथ सिंह बघेल, सतेन्द्र सिंह कौरव, राजवीर बघेल ने चौपाल में अपनी बात रखी। मौके पर ग्राम सुधार समिति बनाई गई, जिसमें रमेश चंद्र कमरिया, प्रभुदयाल परिहार, महेश कुमार बघेल, उदयभान बघेल, भगवानदास उदैनिया, मनीष कुमार दुबे, कैलाश चंद्र दुबे, प्रकाश चंद्र बघेल, अजीत बघेल, बृजलाल परिहार, राघवेन्द्र उदैनिया, रोहित उदैनिया, लोकेन्द्र सविता, सर्वेश बघेल, गोलू बघेल, बलवान सिंह, संजू परिहार, नरेन्द्र बघेल, हरिकिशोर उदैनिया, रामसिंह बघेल, कमलेश उदैनिया, केशब सिंह दोहरे शामिल हुए।