भाजपा गोरमी मण्डल कार्यसमिति की कामकाजी बैठक आयोजित
भिण्ड, 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की अतिमहत्वपूर्ण कामकाजी मण्डल कार्यसमिति की बैठक गोरमी नगर में थाना रोड स्थित सत्यनारायण थापक के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में युवामोर्चा के जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया मौजूद थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भाजपा के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं के लिए बड़े गौरव की बात है कि हम सब एक राष्ट्रभक्त पार्टी से जुड़े हैं, अब हम सबका कर्तव्य है कि अपनी पार्टी को मजबूती के लिए हम अपने-अपने बूथ केन्द्र को मजबूत करें एवं आगामी दिनों में पार्टी द्वारा विकास यात्रा सहित अन्य जो भी कार्यक्रम आए हैं उन्हें जोर-शोर से मनाएं एवं जन-जन तक अपनी पार्टी की बात को पहुंचाएं। इसके साथ ही बूथ केन्द्र पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी के मन की बात कार्यक्रम को महीने के अंतिम रविवार को जरूर सुनें।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि पार्टी संगठन ने आगामी दिनों में अलग-अलग मोर्चों के जो कार्यक्रम बनाए हैं, उन कार्यक्रमों को हम सब लोगों को मिलकर अच्छी तरह से आयोजित करना है, जिससे आम जनता तक एक अच्छा संदेश जाए एवं मिशन 2023 की तैयारी में भी कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति लगा दे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी हम सब लोगों को अपने-अपने बूथ केन्द्र पर कार्यकर्ताओं के साथ देखना है, हम सब कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में जो विकास यात्रा निकलने वाली है उसमें भी बढ़-चढ़कर भाग लेना है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक करना है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं अंत में आभार जिला कार्यसमिति सदस्य ऋषिकेश शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पटेल यादव, जयसिंह गुर्जर, निर्मल आर्य, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला कार्यकारणी सदस्य सोनू भदौरिया, उज्ज्वल कटारे, मोनू शर्मा, रवि सोनी, सोनू बघेल, मोनू परमार, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, रज्जन भदौरिया, रणवीर परमार, अरविन्द जैन, मुकेश थापक, अजय तिवारी, राहुल कटारे, ब्रजकिशोर थापक, अरविंद थापक, बल्लू सखवार, रिंकू दीक्षित, रविन्द्र यादव, कल्याण यादव, सुनील सोनी सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।