ट्रेक्टर पलटने से हुई थी महिला की मौत
भिण्ड, 28 जनवरी। मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठुआ अंतर्गत मौ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु, कुछ लोग के घायल होने पर उनके परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें 15 हजार की आर्थिक राशि प्रदान की। साथ ही मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से मृत महिला के परिवार को दो लाख रुपए का चैक दिया एवं घायलों को एक लाख की राशि प्रदान करने हेतु स्वीकृत की गई। राज्यमंत्री भदौरिया ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से आत्म शांति की प्रार्थना की और कहा कि हम सब आपके सुख और दुख में खड़े रहेंगे।