बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सनातनियों ने निकाली पद यात्रा

भिण्ड, 28 जनवरी। मेहगांव में पवन चौधरी ईशु के नेतृत्व में सनातनियों ने बागेश्वर सरकार के महाराज पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में एक विशाल रैली पद यात्रा निकाल। जिसमें अमन चौधरी, दिवाकर भदौरिया, रीसी शर्मा, गौरव गौड़, आकाश दण्डोतिया, बादल परमार, अतुल भगेल, विष्णु शर्मा, अन्नू गुर्जर, हफ्ताज खान, नजीम खान, शिवम, किशन विलवार आदि लोगों ने मौजूद रहकर समर्थन किया।