नन्द के घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल की

मिहोना के वार्ड क्र.नौ में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 27 जनवरी। मिहोना नगर के वार्ड क्र.नौ में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में विदुषी देवी सुश्री गौरांगी भारद्वाज एवं विशाखा भारद्वाज श्रीधाम वृंदावन ने शुक्रवार को श्रीराम जन्म की कथा को विस्तार से वर्णन किया। इसी क्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की आदि मंगल बधाई गीतों पर भक्तजन भावविभोर हो कर नाचने लगे। पूरा पण्डाल में श्रीधाम वृन्दावन ब्रज की छटा दिख रही थी।

कथा का आयोजन अग्रवाल परिवार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्य यजमान श्रीमती आशा-कमलेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल को सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ बनारस से पधारे प्रकाण्ड विद्वान आचार्यों द्वारा जगत जननी मां रतनगढ़ वाली मैया एवं कुंअर महाराज की स्थापना के अंतर्गत प्रतिदिन न्यास कराए जा रहे हैं, इसके बाद मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य समस्त अग्रवाल परिवार कमलेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, चंदू अग्रवाल भाईयों द्वारा संपन्न हो रहा है।
पूरे धार्मिक आयोजन का सानिध्य ज्योतिर्विद पं. बालकृष्ण भारद्वाज संचालक हरेकृष्णा गौधाम के मार्गदर्शन में चल रहा। बड़ी ही सुंदर वाणी से पं. बालकृष्ण भारद्वाज जिन्होंने अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें पांडित्य कर्म की शिक्षा दीक्षा दी। भारद्वाज जी बेटियों के पिता होने के साथ उनके गुरू भी हैं, आज जब बेटियों को पढ़ाने की दिशा में भारत सरकार बढ़ावा दे रही है, उस प्रयास को भारद्वाज ने सार्थक किया है।