ग्वालियर, 15 जनवरी। सेवार्थ पाठशाला की सभी शाखाओं पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न किए गए एवं बच्चों के बीच तिल से निर्मित गजक एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। मोनी बाबा आश्रम पर चल रही पाठशाला पर अस्तित्व फाउण्डेशन द्वारा सभी बच्चों को ड्राइंग की तैयारी हेतु सामग्री वितरित की गई एवं पूड़ी सब्जी का नाश्ता भी करवाया गया।
विवेकानंद नीडम स्थित पाठशाला पर मोहनलाल ने बच्चों को मकर संक्रांति की बधाईयां एवं थल सेना के जवानों द्वारा बॉर्डर की रक्षा पर तैनात सभी जवानों को बधाई दी। पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित ने भी सभी पाठशाला में शिक्षा दे रहे शिक्षकों एवं पढ़ रहे बच्चों एवं पाठशाला में अपना सेवा का स्वरूप दे रहे सभी समाजसेवियों का मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में बधाई दी। मकर संक्रांति के कार्यक्रमों में भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, रामस्वदेश राठौर एवं अन्य शिक्षकों ने सूर्य के उत्तरायण का पर्व एवं उसके महत्व को समझाया।