पंच पदों के उप निर्वाचन की मतगणना विकास खण्ड मुख्यालय पर होगी

भिण्ड, 30 दिसम्बर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन जेपी सैयाम ने जिले के सभी विकास खण्डों के रिटर्निंग ऑफीसर पंचायतों को पत्र भेजकर कहा है कि विकास खण्ड स्तर पर पंच पदों के उप निर्वाचन की मतगणना की जाएगी। उक्त स्थानों पर आप स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण जमा वापसी एवं मतगणना कराए जाने की व्यवस्था करें तथा स्ट्रांग रूम बनाए जाने के पश्चात आप एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग के सयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि स्ट्रॉग रूम मानकों के अनुसार है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने बताया कि विकास खण्ड भिण्ड की मतगणना कार्यालय जनपद पंचायत भिण्ड, विकास खण्ड अटेर की मतगणना कार्यालय जनपद पंचायत अटेर, विकास खण्ड मेहगांव की मतगणना शा. हाईस्कूल मेहगांव, विकास खण्ड गोहद की मतगणना शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद, विकास खण्ड रौन की मतगणना शा. उत्कृष्ट मावि रौन एवं विकास खण्ड लहार की मतगणना शा. महाविद्यालय लहार में की जाएगी।