गौ ग्रास की व्यवस्था करना प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य : विधायक कुशवाह

– गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गोपाल गौशाला में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 29 अक्टूबर। गौ ग्रास के लिए व्यवस्था करना प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है, परंपरा के अनुसार हमारे घरों में भोजन पूर्व एक रोटी निकालने की प्रथा चल रही है, हमें इसे और गति देनी होगी, जन-जन को गौरा के लिए एक अंश दान करना होगा तब जाकर हमारी गौ माता का पेट भर सकेगा। यदि हमने भी मन में ठान लिया तो गौ माता को दर दर नहीं भटकना पड़ेगा। यह बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गोपाल गौशाला में मुख्य अतिथि की हैसियत से कही उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर शीघ्र गौ अभ्यारण की योजना अमल में लाई जाएगी। उन्होंने गोपाल गौशाला की प्रबंधन में 51 हजार की राशि भी भेंट की।
गोपाष्टमी के अवसर पर हवन एवं पूजन का कार्य निरंतर चल रहा था। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने तिलक एवं माल्यार्पण कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। गोपाल गौशाला के पदाधिकारी ने विधायक एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। उमा राजौरिया एवं अंजू गुप्ता ने अतिथियों का तिलक से अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंच पर उपसंचालक पशु संजय राठौर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डॉ. हरविलास शर्मा, भाविप की प्रांतीय संयोजक डॉ. उमा शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष ऊषा नगरिया, पशु चिकित्सक डॉ. अतुल शर्मा, कृष्णकांत तोमर एवं कैलाश नगरिया आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार पाठक ने किया।

सांसद संध्या राय बिहार चुनाव में व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम में ना आ सकी पर उनके बधाई संदेश का वाचन मंच से किया गया। डॉ. उमा शर्मा ने वैदिक मंत्र उपचार के साथ गौ पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिषी के अनुसार गोपूजन से किसी भी व्यक्ति का बृहस्पति ग्रह प्रसन्न रहता है। भारत विकास परिषद शाखा जागृति की ओर से डॉ. उमा शर्मा ने 5100 रुपए गोपाल गौशाला को प्रदान किए।
उपसंचालक पशु विभाग डॉ. संजय राठौर ने बताया कि शीघ्र ही विधायक के प्रयासों से भिण्ड में गौ विहार की योजना प्रारंभ होने जा रही है, जिससे गौ माता को निश्चित आसरा मिल सकेगा। इस अवसर पर गायत्री परिवार की बहनों एवं नगर के गणमान्य एवं अन्य जनों ने हवन पूजन और गौ पूजन संपन्न किया। अंजुम मनोहर ने गौ संवर्धन पर काव्यात्मक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में गोपाल गौशाला में दिए जा रहे मासिक दानदाताओं का सम्मान शॉल मिष्ठान गंगाजल इत्यादि से किया गया। कार्यक्रम में पार्षद मनोज जैन, वीरेन्द्र शिवहरे, सुरेश गुप्ता, अजय जैन, धीरज शुक्ला, राजकुमार शर्मा, सत्यवान रावत इत्यादि उपस्थित रहे।