इस्तीफे के बाद भी पीआईसी सदस्य को बैठक में बुलाने पर हंगामा
भिण्ड, 12 दिसम्बर। नगर परिषद मेहगांव में सोमवार को पीआईसी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अवरोध की आशंका के चलते नप अध्यक्ष श्रीमती कंचन पिंटु राठौर व सीएमओ द्वारिका प्रसाद ने पुलिस को सूचित करते हुए बैठक आहूत की। जिसमें पीआईसी सदस्य श्रीमती रेखा गुर्जर, श्रीमती श्रीमती जाटव, केशव सिंह राठौर, वंदन सिंह राठौर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अध्यक्ष, सीएमओ ने उपस्थिति होकर कार्य संपादित किया।
इस दौरान नगर परिषद के अन्य पार्षदों ने बैठक का विरोध किया। पार्षदों का आरोप है कि वार्ड 15 की पार्षद श्रीमती श्रीमती जाटव द्वारा पीआईसी कमेटी से अपना स्तीफा अध्यक्ष को दिया गया था, इस प्रकार पीआईसी बैठक अवैध रूप से की जा रही है। इसी बात को लेकर नगर परिषद परिसर में हंगामा खड़ा हो गया, पुलिस ने व्यवस्था को सम्हालते हुए बैठक संपन्न कराई।
इनका कहना है-
पीआईसी की मीटिंग में मात्र एक सदस्य श्रीमती जाटव ने मीटिंग का विरोध किया, बहुमत के आधार पर मीटिंग संपन्न हुई।
श्रीमती कंचन पिंटु राठौर, अध्यक्ष, नगर परिषद मेहगांव
मीटिंग में सभी बिंदुओं पर बिस्तार से चर्चा करते हुए बहुमत से मीटिंग संपन्न हुई, अन्य पार्षद मीटिंग में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर हंगामा करने लगे, पुलिस सहयोग से मीटिंग संपन्न हुई।
द्वारिका प्रसाद, सीएमओ, नगर परिषद मेहगांव
अन्य सभी पार्षदों द्वारा राकेश चौधरी को अपना मुखिया बनाया गया है, अन्य सभी पार्षदों की ओर से संवैधानिक बातचीत करने के लिए सक्षम रहेंगे। पार्षदों का कहना है कि हम लोग इसकी शिकायत करेंगे, जरूरत पडऩे पर माननीय न्यायालय जाएंगे।
राकेश चौधरी, पार्षद वार्ड क्र.दो, मेहगांव