भिण्ड, 12 दिसम्बर। गहोई वैश्य सभा के तत्वावधान में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 58वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्वालियर रोड बस स्टैण्ड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को सुबह कैलाश नारायण सांवला के मुख्य आतिथ्य एवं मुन्नालाल चपरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सभा के सचिव कवि अंजुम मनोहर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि शिवबहादुर सिंह शिव, कवि दशरथ सिंह कुशवाह एवं कवि प्रदीप वाजपेयी युवराज ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
अतिथियों के साथ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में गहोई वैश्य सभा के उपाध्यक्ष संतोष लहारिया, कोषाध्यक्ष अमन रावत, सह सचिव राकेश कसाव, अंकेक्षक गोपाल लहारिया, कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र हूका, संजय पहारिया, शैलेन्द्र बिलैया, नीरज सेठ, संतोष सिपौल्या, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला लहारिया, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ऊषा नगरिया, अंकेक्षक श्रीमती कमलेश रावत, नवयुवक मण्डल के संयोजक महेश तरसोलिया, अध्यक्ष विवेक नौगरैया, मंत्री पंकज खर्द के अलावा प्रमोद मिसुरिया, सुनील मोर, रामकिशोर कुरेले, महेश सिपौल्या, अमित मोर, अमित रावत, विनोद रसिया, हरनारायण सोनी, सुरेश नौगरैया, कैलाश नगरिया, कमल कसाव, पूरन लाल सोनी आदि मौजूद रहे।