पुल टूटने से लगातार हो रही हैं दुर्घटनाएं : डॉ. गोविन्द सिंह

सात नवंबर को चार और 10 दिसंबर को एक की मौत, सरकार और कितने घर उजाड़ेगी

भिण्ड, 11 दिसम्बर। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने आज सिंध नदी के पुल पर कार दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को सांत्वना दी है।
डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि बीती सात नवंबर को भी इसी पुल से ट्रेक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई थी, जिसमें चार लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। इस घटना के बाद 15 नवंबर को मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुल के निर्माण हेतु आग्रह किया था ताकि आम लोग दुर्घटनाओं के शिकार न हो सकें। उस पत्र पर न शासन ने और न ही मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई की। नतीजतन आज फिर इनोवा कार पुल से नीचे गिर गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सरकार की लापरवाही से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बने पुल लगातार धराशायी होते जा रहे हैं, जब कि कांग्रेस की सरकार में बने पुल आज भी वैसे ही खड़े हैं।