संस्कार बैली पब्लिक स्कूल में बाल मेला का हुआ आयोजन

भिण्ड, 14 नवम्बर। आलमपुर कस्बे में संचालित संस्कार बैली पब्लिक स्कूल आलमपुर में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला एवं फैन्सी ड्रेस कंपीटीशन का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ठेकेदार ने फीता काटकर किया।


इस अवसर पर उमाशंकर चौधरी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शा महाविद्यालय आलमपुर कल्याण सिंह कौरव, गजेन्द्र सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक हुकम सिंह चौधरी, भुवनेश तीतविलासी इत्यादि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे। संस्था प्रमुख जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बेहद स्नेह रखते थे। आज के जो बच्चे है वह कल का भविष्य है। इसलिए सभी बच्चें पढ़ लिखकर नाम रोशन करें। बाल मेले में विद्यालय के बच्चों द्वारा सजाई गई दुकानों पर ने बच्चों ने चाट पकोडे का आनंद लिया तो वही खिलौने की जमकर खरीददारी की और झूले का भी लुफ्त उठाया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह, शंकर सोनी, सुजीत त्रिपाठी सहित विद्यालय स्टाफ के लोग मौजूद रहे थे।