वण्डर पब्लिक सेंट्रल स्कूल में लगा बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी

मिहोना, 14 नवम्बर। मिहोना क्षेत्र के वण्डर पब्लिक सेंट्रल स्कूल में 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री कांक्सी सरकार के महंत श्री रामशरण दास जी महाराज एवं एसडीएम लहार आरके प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एके तिवारी एवं पूर्व बीएमओ लहार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डे उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर परिषद मिहोना के पूर्व अध्यक्ष संतोष बोहरे एवं नगर परिषद लहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी, समाजसेवी तथा कवि हरीबाबू निराला मिहोना विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष दौहलिया ने अतिथियों को सम्मानित किया। बच्चों द्वारा बाल मेला में कई आकर्षक दुकानें सजाई गईं तथा बालकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। प्रदर्शनी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।


इस अवसर पर एसडीएम आरए प्रजापति ने कहा कि मेल-जोल शब्द से मेला की उत्पत्ति हुई है, मेला के माध्यम से सभी लोग एक दूसरे से मिलते जुलते हैं, जिससे आपस में प्रेम तथा भाईचारे का वातावरण निर्मित होता है। उपस्थित अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में रखे कूलर, रिमोट, रॉकेट लॉन्चर, रोबोट तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जो बच्चों द्वारा बनाए गए थे, उन्हें देखकर आश्चर्य चकित हो गए और इस विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों की प्रशंसा कर कहा कि आज का बालक कल का भविष्य होता है, इन्हीं बालकों के कंधों पर देश का भविष्य टिका हुआ है, इन्हीं बच्चों में कोई प्रशासनिक अधिकारी बनेगा, कोई सेना में जाएगा, तो कोई राजनीति में जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में आभार प्राचार्य श्रीमती शिवानी दौहलिया ने प्रकट किया।