सेव द चिल्ड्रन ने बाल दिवस पर किया विभिन्न गतिविधियां का आयोजन

भिण्ड, 14 नवम्बर। मॉडलीज इंटर नेशनल के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन द्वारा शामावि ग्राम मालनपुर एवं शामावि ग्राम सर्वा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बाल दिवस एवं बाल अधिकार की जानकारी दी। साथ ही बच्चों ने पोषण आहार पर चित्रकला, प्रश्न उत्तरी, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता पर बच्चों ने नाटक एवं कविता भी किया। कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षकगण एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा विश्व मधुमेह दिवस पर ग्राम सर्वा, इरादा, एण्डोर और बिडख़री स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर मधुमेह दिवस का आयोजन किया गया। विश्व मधुमेह दिवस का उद्देश्य समुदाय को मधुमेह के प्रति जागरुक करना है। इस अवसर पर लगभग 250 लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्ता शामिल रहे।