बाल दिवस का सदुपयोग कर बच्चों ने सीखे आपातकालीन गुर

भिण्ड, 14 नवम्बर। मालनपुर में बाल दिवस के मौके पर लायक सर कोचिंग के छात्रों को अग्निशमन यंत्रों की जानकारी पुलिस फायर स्टेशन सब इंस्पेक्टर जगदीश ने दी। इसके अलावा मॉल, शादी समारोह, विभिन्न आयोजनों में आपात में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, बच्चों ने बड़े ध्यान से सीखा कि किसी भी आयोजन में जाने से पहले वहां आपात स्थिति में ध्यान देना, बाहर जाने के रास्ते खिड़कियां आपत्ति की अग्निशमन यंत्र है। इसके उपरांत राज नारायण ने बच्चों को सुबह जल्दी जगना, रात्रि तक मोबाइल का उपयोग से बचना तथा अच्छे व्यक्ति निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। लायक सर ने समय का महत्व बताते हुए कहा कि समय का एक-एक क्षण का उपयोग है, जो आपको सफलता और महानता की ओर ले जाता है। साथ ही बाल दिवस के मौके पर हमें अपने से बड़ो तथा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह वे लोग हैं जो आपको अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर करते है। इस मौके पर गार्ड बीएस गुर्जर, राजेश कंषाना, आरपी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।