भिण्ड, 07 नवम्बर। गोरमी नगर परिषद में वार्ड क्र.13 के निवासी सोमवार को धरने पर बैठ गए। क्योंकि एक महीने से वार्ड क्र.13 और 12 कब्रिस्तान रोड पर पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिससे वहां से कोई भी नहीं निकल पा रहा है, जिस कारण वार्ड वासियों ने नगर परिषद और तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया था। जिसके बाद नापा तौली भी हुई थी, लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण नहीं हो पाई। जिससे नाराज लोग आज निवासी नगर परिषद में पहुंचकर धरने पर बैठ गए।