भिण्ड, 07 नवम्बर। मॉडलीज इंटरनेशनल के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन द्वारा गोहद क्षेत्र के ग्राम नोनेरा, चितौरा एवं भौनपुरा में राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस के अवसर पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएचओ डॉ. संजीव त्यागी ने बताया कि कैंसर एक बहुत खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। यह बीमारी तेजी से फैल रही है जिसमें ब्रेस्ट कैंसर, प्रोटेस्ट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक है। कैंसर के होने के कारण तंबाकू, शराब और खराब खानपान है। कार्यक्रम में डॉ. अजय शंकर और डॉ. राजेश जी एवं सेव द चिल्ड्रन टीम के अलावा 110 प्रतिभागी उपस्थित रहे।