शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर गोहद चौराहा पुलिस ने कसा शिकंजा

भिण्ड, 07 नवम्बर। नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे व गोहद एसडीओपी सौरव कुमार के निर्देशन में गोहद चौराहा थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा व उनके बल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शाम होते ही गोहद चोराहा पुलिस द्वारा जो खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं व शराब का सेवन करते मिलते हैं। उन पर नजर रखनी शुरू की जाती है। पुलिस ने सोमवार को शराब पीकर खतरनाक तरीके से मोटर साइकिल चला रहे मोंटी उर्फ संदीप तोमर पुत्र जगदीश तोमर उम्र 32 साल निवासी न्यू शांति समिति कॉलोनी नायता मोहल्ला नेमावर रोड इंदौर से मोटर साइकिल क्र. एम.पी.09 एक्स.जी.8842 एवं चालक कालीचरण पुत्र रामजीलाल जाटव उम्र 35 साल निवासी माता का पुरा से ऑटो क्र. एम.पी.07 आर.एस.4097 जब्त कर कार्रवाई की गई। इसके अलावा पूर्व में भी चार वाहनों पर कार्रवाई कर सभी वाहनों पर न्यायालय द्वारा 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। भिण्ड पुलिस की वाहन चालकों से अपील है कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, शराब पीकर वाहन न चालाएं, जीवन अनमोल है इस की कद्र करें।