लम्पी बीमारी से ग्रसित गायों की सुरक्षा को लेकर सामाजिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 नवम्बर। लम्पी बीमारी से ग्रसित गायों की सुरक्षा को लेकर शहर के सामाजिक संगठनों ने नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष और सीएमओ को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभी लोगों ने नगर पलिका का गेट बंद कर नारेबाजी की।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जो गाय लंपी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें तुरंत नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए एवं सभी गौशालाओं को निर्देशित किया जाए कि लंपी बीमारी से ग्रस्त गाय तुरंत गौशाला में ली जाएं एवं गायों को उठाने वाले गाड़ी को निर्देशित कर उन कर्मचारियों से कहा जाए कि किसी भी मृत गाय को उठाने के लिए फोन या किसी भी प्रकार की सूचना आती है, उसे तुरंत उठाया जाए बिना किसी भी तरह की देरी किए हुए। ज्ञापन सौंपने वालों में केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री गिर्राज सिंह तोमर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष रोमी चौहान, केदार नरबरिया, गौ सेवक अमन राजावत, करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष अनिल भदौरिया डोगरपुरा, हरि भदौरिया, केसरिया हिन्दुस्तान यूथ विंग के जिलाध्यक्ष सोहन तिवारी, रिशेद्र राजावत, अंकित श्रीवास्तव, सनी तोमर, जीतू भदौरिया, शिवम त्रिपाठी आदि प्रमुख हैं।