मछली पकडऩे गए वृद्ध की नाले में डूबने से मौत

भिण्ड, 06 नवम्बर। मेहगांव कस्बे के वार्ड क्र.चार में रहने वाला वृद्ध कस्बा क्षेत्र के एक नाले में मछली पकडऩे गया था। जहां उसी नाले से उसका शव मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मेहगांव निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र.चार जवाहर कालोनी में रहने वाले सुलेमान बेग पुत्र आसीन बेग ने थाना पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई चांद बेग उम्र 60 साल शनिवार को कस्बा स्थित तनेजा डॉक्टर वाली गली के पीछे स्थित नाले में मछली पकडऩे गया था। जब वह देर शाम तक वापस नहीं आया तो उसकी पतारसी की गई। वह उसी नाले के पानी में डूबा हुआ मिला। थाना पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।