भिण्ड, 06 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सीताराम की लावन में एक युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उदय सिंह पुत्र गिरवर सिंह माहौर निवासी सीताराम की लावन गोरमी ने शनिवार की शाम थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी पुत्री मालती माहौर उम्र 20 साल ने घर के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग दर्ज कर प्रकरण की विवेचना आरंभ कर दी है।