एक से अधिक जनऔषधि केन्द्र खोलने हेतु आगे आएं

जिले की मेडीकल स्टोर एसोशिएशन के सदस्यों से आग्रह

भिण्ड, 25 अक्टूबर। प्रधानमंत्री ने आम जनता को जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु पूरे देश में जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी परिपेक्ष्य में भिण्ड जिले में भी जिला मुख्यालय पर एक तथा जिले में विकास खण्ड स्तर पर अथवा अन्य स्थानों पर जन औषधि केन्द्र खोले जाने हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने बताया कि उक्त केन्द्र खोलने पर शासन की ओर से पांच लाख रुपए तक प्रोत्साहन राशि दिया जाना प्रस्तावित है तथा यह केन्द्र यदि अजा/अजजा/ महिला/ दिव्यांग जनों द्वारा खोला जाता है तो अतिरिक्त दो लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। जिले की मेडीकल स्टोर एशोसिएशन के सदस्यों से आग्रह है कि भारत सरकार की उक्त महती योजना में अधिक से अधिक आवेदन कर एक अधिक जन औषधि केन्द्र खोलने हेतु आगे आएं, जिससे गरीब जनता को लाभ हो सके।