एक लाख 20 हजार की अवैध आतिशबाजी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 अक्टूबर। जिले मेहगांव एवं मौ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो स्थानों से करीब एक लाख 20 हजार रुपए कीमती अवैध विस्फोटक सामग्री (आतिशबाजी) बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 286 भादंवि, 5, 9(ख) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए हैं।
जानकारी के अनुसार दीपावली की पूर्व संध्या पर मेहगांव थाना पुलिस ने गस्त के दौरान मौ रोड हाट बाजार में आरोपी ब्रजेश कुशवाह निवासी ग्राम चपरा अवैध रूप से आतिशबाजी बेच रहा था। जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख 15 हजार रुपए कीमती आतिशबाजी बरामद की है। इसी प्रकार मौ थाना पुलिस ने इंडियन एटीमए रोड किनारे बाजार कस्बा मौ से आरोपी राज पुत्र राजू सविता उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र.13 द्वारिकापुरी मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच पैकेट काशीराम, दो पैकेट फुलझड़ी, एक पैकेट पोप जीनियस, 40 पीस मिर्च पैकेट कीमत 4500 रुपए के बरामद किए हैं।