भिण्ड, 19 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार गौरी सरोवर के तट पर सभी एनबाईव्ही के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान 2022 के तहत प्लास्टिक पॉलीथिन को साफ कर समाज में स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इस दौरान हर व्यक्ति ने कम से कम दो किलो कचरा साफ करने का लक्ष्य लिया था।
कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने सभी को बताते हुए कहा कि यह सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि हम सब का यह फर्ज भी है। हमारा घर ही सिर्फ घर नहीं है अपितु गली, मोहल्ला, नगर, जिला से लेकर ये देश भी हमारा घर है। इसको साफ स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है, हमें देश के हर कोने को साफ करना है और हर अभियान साथ खड़े रह कर देश को साफ स्वच्छ बनाना है।
भिण्ड ब्लॉक से एनबाईव्ही आशुतोष शर्मा नंदू ने बताया कि साफ स्वच्छ वातावरण में रहना मनुष्य की प्रवृत्ति होती है, उस प्रवृत्ति का पालन करते हुए हमें यह ध्यान देना चाहिए कि अपने आस-पास कहीं गंदगी न हो, यदि कहीं सार्वजनिक रूप से गंदगी हो तो उसे सभी को जागरुक कर साफ सफाई के लिए प्रेरित कर उस जगह को साफ करना चाहिए, यह हमारी मानवीयता की पहचान है। इस दौरान गौरी सरोवर के तट से होते हुए गणेशजी के मन्दिर एवं महाकालेश्वर मन्दिर के आस-पास प्लास्टिक पॉलीथिन को साफ किया। तदुपरांत नगर पालिका की कचरा गाड़ी में सारा कचरा डिस्पोज किया। कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, एनबाईव्ही कीर्ति तिवारी, सपना परमार, भारती, विक्रम उपाध्याय, सुनील कुमार, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के एनसीसी कैडेट्स एवं सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल के सचिव आकाश शर्मा उपस्थित रहे।