आलमपुर पुलिस थाने में हुआ ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

भिण्ड, 26 सितम्बर। पुलिस थाना आलमपुर में सोमवार को एसडीओपी लहार अवनीश बंसल की उपस्थिति में महिला आरक्षक लाली प्रजापति एवं उपस्थित महिलाओं-बेटियों द्वारा ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर लहार एसडीओपी बंसल ने कहा कि शासन द्वारा ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ महिलाओं एवं बेटियों की सहायता के उद्देश्य से किया है। हमारे समाज में अनेक महिलाएं एवं बेटियां ऐसी है। जिनके साथ कोई घटना हो जाती है या फिर कोई व्यक्ति कुछ हरकत कर देता है और वह पुलिस थाना पहुंचकर अपनी समस्या नहीं बता पातीं। ऐसी महिलाएं और बेटियां ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क पर आकर अपनी समस्या बता सकती हैं। ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हुकुम सिंह चौधरी को बनाया गया है। जबकि इसका संचालक महिला आरक्षक लाली प्रजापति द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक हुकुम सिंह चौधरी, असवार थाना प्रभारी अभिषेक राय सहित स्थानीय पुलिस स्टाफ तथा कस्बे की महिलाएं एवं बेटियां मौजूद थीं।