सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के चलते नप ने कराई मुनादी

भिण्ड, 26 सितम्बर। नगर परिषद दबोह ने शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध के चलते नगर में मुनादी कराई गई।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद उपाध्यक्ष हाकिम सिंह चौधरी के दिशा निर्देशन में स्वच्छता नोडल प्रभारी एनआर खेंगर ने नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया व लोगों से साफ सफाई रखने की बात कही। इसी के साथ प्लास्टिक सिंगल यूज पॉलीथिन बैन की बात भी कही। वहीं नगर परिषद द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगर के वार्ड क्र.पांच और 13 में शिविर लगाए गए, जिसमें हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ चिन्हित हितग्राहियों को पहुंचाया जा रहा है। वार्ड क्र.13 में आयोजित शिविर में 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें विधवा पेंशन, नि:शक्तजन, वृद्धा पेंशन के आवेदन शामिल हैं। वहीं वार्ड क्र.पांच में भी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खाद्यान पर्ची व पेंशन के छह आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड क्र.पांच में नप कर्मचारी राजू रायकबार, पुष्पेन्द्र यादव, जितेन्द्र सोनी, विजय नोरेजी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमृता चंसोलिया, वहीं वार्ड क्र.13 में नप कर्मचारी धर्मेन्द्र कुशवाह, पवन, आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं में सुनीता गुप्ता, शिम्मी शाक्य, दुर्गा राठौर उपस्थित रहे।