जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर हेतु चयन प्रक्रिया आयोजित

भिण्ड, 21 सितम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से प्रति वर्ष के की भांति इस वर्ष भी ‘गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2023’ में प्रतिभागिता कर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मु को सलामी देने के लिए विभिन्न चरण में प्रतिभागी स्वयं सेवकों का चयन किया गया।
इसी क्रम में शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में जिला स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 हेतु चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु एनसीसी के नायब सूबेदार जवाहर यादव ने परेड, ड्रील, दौड़, लंबाई आदि की माप की। साथ ही सांस्कृतिक दक्षता परीक्षण हेतु ज्ञानसिंह ने नृत्य, संगीत, लोकगीतों की प्रस्तुति के माध्यम से उत्कृष्ट स्वयं सेवकों का चयन किया है। उपस्थित स्वयं सेवकों में जोश भरते हुए प्रभारी प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने अग्रिम चयन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर जिला संगठक रासेयो डॉ. आरए शर्मा, संचालक संकल्प कोचिंग प्रो. अभिषेक यादव, कार्यक्रम अधिकारियों में राजीव जैन, कमला नरवरिया, संपूर्ण कार्यक्रम के प्रबंधन में वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरव सिंह, राज्य पुरस्कार विजेता राहुल राजपूत ने की।