शिविर में 200 मरीजों का किया गया परीक्षण, 100 ऑपरेशन के लिए चिन्हित
भिण्ड, 21 सितम्बर। जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड, श्री ऋषभ फाउण्डेशन की ओर से स्व. पुष्पादेवी जैन की स्मृति में सितंबर माह का नेत्र परीक्षण शिविर कीर्ति स्तंभ जैन मन्दिर भिण्ड में आयोजित किया गया। शिविर में रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन नेत्र चिकित्सालय ग्वालियर के डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया तथा ऑपरेशन के योग्य पाए जाने वाले मरीजों का ग्वालियर में डॉ. भसीन के रतन ज्योति नेत्रालय चिकित्सालय में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। जहां भोजन, आवास, लेंस आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।
ऋषभ फाउण्डेशन के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र जैन ने बताया कि यह शिविर विगत 15 वर्षों से लगातार चल रहा है, जो प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। इस शिविर में बुधवार को लगभग 200 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 100 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। शिविर में रतन ज्योति नेत्रालय की ओर से नेत्र सहायक राजीव भार्गव, अर्जुन गोस्वामी, कमल किशोर के अलावा उमेश कुमार बोहरे एडवोकेट मप्र हाईकोर्ट ग्वालियर खण्डपीठ एवं प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर, ऋषभ फाउण्डेशन एवं जैन मिलन सेंट्रल के अध्यक्ष मनोज जैन पार्षद, समाजसेवी शिवप्रताप दुबे, मोहकम सिंह यादव, ओपी गर्ग, सुरेश कुमार जैन, जैन मिलन महिला अंजना की श्रीमती स्नेहलता जैन, संजीव जैन पावई, विनोद जैन, अनिल जैन, विशाल जैन टपरिया, धर्मेन्द्र जैन, विनय जैन, महेन्द्र जैन आदि उपस्थित रहे। शिविर में एनएससी कार्यकर्ता मदन राठौड़, अमन वर्मा, अभिमन्यु सिंह एवं राज श्रीवास ने सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।