शिविर में 35 बच्चों का सर्जरी के लिए हुआ चयन
भिण्ड, 09 सितम्बर। जिला चिकित्सालय भिण्ड में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व दस्तक अभियान में खोजे गए जन्मजात विकृति कटे होठ एवं करें तालू के नि:शुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन गया। जिसमें लाहोटी हॉस्पिटल एवं रिसर्व सेंटर भोपाल से आए चिकित्सकों ने चार माह से 18 वर्ष तक के 35 बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई तथा सर्जरी के लिए उपयुक्त पाए गए 14 में से 11 बच्चों को हॉस्पीटल के व्यय पर भोपाल ले जाया गया। शेष तीन बच्चों को आगामी तिथि प्रदाय की गई है। बच्चों के विकृत चहरों को सर्जरी द्वारा सुंदरता दी जा सकेगी।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल ने किया। शिविर में डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. जेएस यादव सहित आरबीएस के कोर्डीनेटर वीरेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। वर्मा ने बताया कि उक्त बच्चों को आरबीएस के चिकित्सकों द्वारा शासकीय वाहनों से भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों से जिला स्तर पर परीक्षण हेतु लाया गया।