भिण्ड, 09 सितम्बर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में शिक्षक दिवस पर पांच दिवसीय गतिविधि के समापन अवसर पर बुधवार को आयोजित की गई कौशल प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार गत पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान के साथ आयोजित पंच दिवसीय गतिविधि पांच से नौ सितंबर तक के समापन के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरुस्कृत करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता व प्रतिभागियों की जानकारी दी। तत्पश्चात विजेता प्रतिभागियों को बुलाकर निदेशक के मार्गदर्शन में प्रमाण पत्र प्रदान किए। निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए पहले सभी विजेता छात्रों को बधाई दी व उत्साह वर्धन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करने के लिए कहा। जिससे आप अपने ट्रेड में पारांगत होकर रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्रों से कहा कि कुशल व्यक्ति को रोजगार के कई अवसर प्राप्त होते हैं, अगर वह आगे शिक्षा प्राप्त करना चाहें तो इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। अंत में कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया, कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे व मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर, प्रशिक्षिका मधु एवं सविता श्रीवास आदि उपस्थित थे।