भिण्ड, 09 सितम्बर। गोरमी में जल विहार महोत्सव के तीसरे दिन मेला रंगमंच स्थित गल्ला मण्डी प्रांगण में जानी-मानी भजन गायिका संजो बघेल जबलपुर ने माता जागरण एवं शिवशक्ति जागरण भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा महेश्वरी जाटव एवं उपाध्यक्ष ओमकार यादव ने गायिका संजो बघेल एवं उनकी टीम का नगर परिषद की टीम के साथ स्वागत किया। इसके बाद गायिका संजो बघेल ने कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान गणेशजी की स्तुति के साथ किया। तत्पश्चात शारदा माता मैहर वाली स्तुति प्रस्तुत की गई। इसके बाद शिव शक्ति जागरण के भजन प्रस्तुत किए गए।
लोक गायिका संजो बघेल के धार्मिक भजनों पर स्थानीय दर्शकों ने जमकर झूमे एवं तालियां बजाईं। भजन संध्या कार्यक्रम में गोरमी नगर एवं आस-पास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग मण्डी प्रांगण में एकत्रित थे। कार्यक्रम नौ बजे प्रारंभ होना था, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 11 हुई, जो देर रात तक जारी रही। संजो बघेल एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन प्रस्तुत किएा। कार्यक्रम के समापन पर नगर परिषद की अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी जाटव, उपाध्यक्ष रजनी ओमकार यादव, पार्षद मुकेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, सुंदर सिंह यादव, भगवती प्रसाद थापक, विकास थापक, सुभाष यादव, मोनू यादव, शिवराज यादव, बसंत राजावत, मोहन सखवार, रामसहाय सखवार आदि ने कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान निधि प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पार्षद मुकेश यादव ने किया।