भिण्ड, 09 सितम्बर। मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की चंबल इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषण मास के अंतर्गत मिहोना में रैली का आयोजन किया गया। आगंनबाड़ी से जल शोधन संयंत्र परिसर तक आयेजित इस रैली में महिलाओं ने संतुलित पोषण की महत्ता का संदेश दिया।
जनसंपर्क अधिकारी एमपीयूडीसी रीतेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली के उपरांत महिलाओं को स्वच्छ जल के महत्व से भी अवगत कराते हुए जल शोधन संयंत्र का भ्रमण भी करवाया गया। कार्यक्रम का समन्वय चंबल इकाई की सामुदायिक विकास अधिकारी सुश्री सोनिका शर्मा ने किया। उल्लेखनीय है कि भिण्ड जिले मिहोना में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मिहोना में जल प्रदाय व्यवस्था का प्रायोगिक परीक्षण भी जारी है।