अभियान के क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

भिण्ड, 09 सितम्बर। मुख्य सचिव मप्र शासन ने 17 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ का क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अभियान से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।