भिण्ड, 09 सितम्बर। शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्यों की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रे सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण संजय गुप्ता, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण श्रीमती कृति दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने महाविद्यालयों में संचालित जन भागीदारी समिति द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने महाविद्यालयों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक समय पर संस्था में उपस्थित न होने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान में शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालयों में हो रही परीक्षा, आगामी परीक्षाओं की सुदृढ़ व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लंबित छात्रवृति के प्रस्ताव की जानकारी एवं महाविद्यालय स्तर पर लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान लंबित शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।