भारी बारिश एवं चंबल के जल स्तर के मद्देनजर कलेक्टर एवं एसपी ने अटेर क्षेत्र के गांवा में किया भ्रमण

मुकुटपुरा, खैराहट, नावली वृंदावन (देवालय) एवं मघेरा गांव का निरीक्षण

भिण्ड, 02 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने लगातार हो रही भारी बारिश से चंबल नदी के बढ़ते जल स्तर को मद्देनजर रखते हुए बाढ़ प्रभावित आशंका वाले क्षेत्र मुकुटपुरा, खैराहट, नावली वृंदावन (देवालय), मघेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीओपी अटेर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थेे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बाढ़ प्रभावित आशंका वाले क्षेत्रों में पहुंच कर वहां ग्रामीणजन से बात कर उन्हें समझाइश दी कि लगातार हो रही बारिश एवं चंबल के बढ़ रहे स्तर को देखते हुए सावधानी रखें। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ की समस्या से पूर्व ही तत्काल आवश्यक सभी तैयारी पूर्ण रखने एवं पूर्व में ही आमजन को सतर्क किया जाए साथ ही सुरक्षित स्थानों को भी चिन्हांकित रखा जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीमों को भी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर समझाइश दी कि छोटे बच्चों को नदी की तरफ जाने ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ आदि की समस्या से निपटने प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।